हालिया इंडिया आनलाईन सर्वे २००६ ब्लॉगजगत के लिये उम्मीदों भरे निष्कर्ष ले कर आई है। इस सर्वे के मुताबिक भारत में तकरीबन २.१ करोड़ इंटरनेट प्रयोक्ता हैं और इनमें से ८५ फीसदी, यानि लगभग १.८ करोड़ ब्लॉग पढ़ते हैं, जिनमें ऐसे लोग भी है जो स्वयं ब्लॉगिंग नहीं करते। आंकड़ें अविश्वनीय लगते हैं पर अगर देखा जाय कि इंटरनेट प्रयोक्ताओं की संख्या में विगत वर्ष की तुलना में २२ प्रतिशत वृद्धि हुई है तो बात उतनी अचरज भरी शायद न लगे। दिल्ली स्थित जक्सट कंसल्ट द्वारा किये गये इस सर्वेक्षण में कहा गया कि अधिकांश नेट प्रयोक्ता शहरी हैं और ज़्यादातर ब्लॉग तकनीकी सूझबूझ रखने वाले लोगों द्वारा ही बनाये जाते हैं। आपको याद होगा कि हाल ही में इकॉनॉमिक टाईम्स ने भारतीय चिट्ठों की कुल संख्या का अनुमान लगभग ४०००० लगाया था (और यह मेरे अनुमान के आसपास ही है)। ज़्यादा खुशी की बात यह है कि सर्वे के मुताबिक भारतीय भाषाओं के ब्लॉग की साईट्स लगभग ७५ लाख लोगों द्वारा पढ़ीं जाती है। तो इस प्रविष्टि को पढ़ रहे जिन पाठकों ने अभी तक चिट्ठाकारी शुरु नहीं की है उनके लिये अपना हिन्दी चिट्ठा शुरु करने का अब एक और ठोस कारण है।