webduniaनईदुनिया मध्यप्रदेश ही नहीं देश के सबसे पुराने व प्रतिष्ठित अखबारों में से एक है। हाल ही में इस समाचार पत्र ने अपनी 60वीं वर्षगांठ मनाई है और इसके साथ ही नई उर्जा के साथ कुछ नये उपक्रमों का भी श्रीगणेश किया जैसे की छत्तीसगढ़ तथा अन्य राज्यों में संस्करणों का प्रस्ताव और शायद सर्वाधिक महत्वपूर्ण कदम के रूप में वेबदुनिया डॉट कॉम का 9 भारतीय भाषाओं में मनभावन पुनर्वतार और वो भी प्रोप्रायटरी फाँट से निजात पाकर पूर्णतः यूनीकोडित स्वरूप में। वेबदुनिया के जालस्थलों, जिनमें कंपनी की वेबसाईट भी शामिल है, के नये स्वरूप को देखकर ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कंपनी पूर्णतः पेशेवर रवैये व योजनाबद्ध तरीके से कदम बढ़ा रही है। वेबदुनिया समूह को हिन्दी का अंतर्जाल पर पथ प्रशस्त करने का श्रेय जाता है और उनका नया जालस्थल इस दिशा में सुदृढ़ कदम है। वेबदुनिया को हिन्दी के अलावा मलयालम, तमिल, तेलुगू, गुजराती, बांग्ला, पंजाबी और मराठी में प्रस्तुत किया गया है, हर भाषा में खोज की भी सुविधा है जिसका विस्तार बढ़ा कर अंतर्जाल खोज का भी इंजन बनाने की योजना है। विविध विषयों के चैनल पहले की ही तरह मौजूद हैं। वेबदुनिया हिन्दी खबरों का स्थापित माध्यम रहा है और ऐसे हालातों में जब भाषाई अखबारों का गला घोंटा जा रहा हो यह कदम निश्चित ही हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं के अंतर्जाल पर प्रयोग को नई दिशा और शक्ति प्रदान करेगा।