जी हाँ ये गूगल की एक नई कारगुजारी है। इसके तहत अगर आप गूगल पर किसी खास साईट की खोज कर रहे हों, मसलन BSNL, तो गूगल साईट के खोज परिणामों के तले एक खोज बक्सा और दिखाता है जिससे आप उसी साईट में और गहरा अन्वेशन कर सकें, उदाहरण के लिये broadband। दरअसल गूगल ने पाया है कि लोग गूगल खोज करते समय अक्सर पहले पहल wider search term का प्रयोग करते हैं और नतीजे आने पर पुनः गहरी खोज। यह बक्से के अंदर का बक्सा काम आसान कर देता है।

Google Site search box

आप जानते ही होंगे कि साईट खोज सुविधा गूगल में पहले से ही मौजूद थी, मसलन उपर की खोज के लिये यदि आप गूगल खोजक में सीधे broadband site:bsnl.co.in टाईप करें तो भी वही परिणाम मिलेंगे जो डब्बे के अंदर के डब्बे के खोज से मिलें।। पर UI में यह परिवर्तन usability के हिसाब से बढ़िया और intuitive तो है ही। है न अब्बा डब्बा चब्बा फ़ीचर? 😉