कल एक नटखट सी नन्ही पोस्ट लिखी और सोचा कि ज़रा मैट के असाईड का करिश्मा देखा जाये। असाईड वर्डप्रेस की के-टू थीम के साथ उपलब्ध है और इसके द्वारा संक्षिप्त से पोस्ट सरलता से दिखायें जा सकते हैं, ईनलाईन या फिर साईडबार पर, मिनी ब्लॉग की तरह। कितने पोस्ट दिखायें जायें, कौन सी श्रेणी […]
हिन्दी चिट्ठों के लिये वर्डप्रेस के लोकप्रिय थीम उपलब्ध कराने के प्रयास आवरण की अगली कड़ी में चाईना रेड थीम का ब्लॉगर रूपांतरण प्रस्तुत किया गया है। टेमप्लेट अंग्रेजी या हिन्दी भाषा के ब्लॉग के लिये प्रयुक्त हो सकते हैं। हमेशा की तरह आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।