अंतर्जाल पर हिन्दी सामग्री की बात हो तो समाचारों स्थलों का हिन्दी में होना भी वाजिब बात थी। कुछ समय पहले तक दैनिक भास्कर, नवभारत टाईम्स जैसे अखबारों के जालस्थल यूनीकोडित न होने की वजह से इन्हें एग्रीगेट कर पाना मुश्किल काम था। दिसंबर में कड़ी अन्वेषी अनुनाद ने सूचना दी थी कि मेधास के कर्मठ सदस्यों की मेहनत से प्रोपायटरी फाँट प्रयोग करने वाले अनेकानेक ऐसे समाचार स्थलों के यूनीकोडित स्वरूप उपलब्ध हैं। साथ ही सराय के सदस्यों के श्रम से अनेकों ऐसे स्थलों की क्षमल फीड भी अब उपलब्ध है।

Surkhiyan

इन सभी हिन्दी समाचार स्थलों से ताज़ा सुर्खियाँ एक ही जगह पर दिखाने के लिये मैंने ब्लॉगर पर एक जुगाड़ तैयार किया है। सुर्खियाँ में आप इन स्थलों से पाँच ताज़ा समाचार की कड़ियाँ देख पायेंगे। यदि कोई कड़ी छूटी हो तो टिप्पणी द्वारा वहीं बतायें, समय समय पर नये समाचार जालस्थल जोड़े जाते रहेंगे।