छम्मा छम्मा
क्या आप जानते हैं ये किस फिल्म का गाना है? भले तपाक से बोलें या थोड़ा सोच कर, मेरे ख्याल से आप ये बता सकेंगे कि ये अल्का याग्निक का गाया चाईनागेट फिल्म का गीत है। पर इस गीत से जुड़ी एक हालीवुड से जुड़ी कहानी भी है।
जी हाँ…ये गीत केवल उर्मिला मातोंडकर पर ही नहीं हॉलीवुड तारिका निकोल किडमैन पर भी फिल्माया जा चुका है। फिल्म है 2001 में जारी बाज़ लरमैन की म्यूज़िकल मूलान रूज़। मैंने यह फिल्म पूरी नहीं देखी थी पर क्लाईमेक्स में बजा छम्मा छम्मा का रीमीक्स याद है। 19वीं सदी इस फिल्म में अनेक मशहूर गीतों के मेडले हैं और भारत की ओर से शामिल होने वाला ये एकमात्र गीत है। सुना है कि निर्देशक पाँच गीतों की सूची लेकर भारत आये थे पर कॉपीराईट्स के समर में जीत हुई छम्मा छम्मा की। आज यकबयक यूट्यूब पर इस गीत का विडियो देखा तो खुशी हुई और सोचा क्यों न आप भी देखें।
गीत की कथा एक गणिका और एक फटेहाल सितार वादक की प्रेमकहानी के करुणांत की है जिनका अनुराग महाराजा को फूटी आँखों नहीं सुहाता।
जे तो अच्छी रई भईया,
वाह ये मजेदार बात बताई आपने। 🙂
बढ़िया रोचक जानकारी, आभार.