चिट्ठा विश्व का नया संस्करण
हिन्दी चिट्ठों के संसार की अनंतर दास्तां प्रस्तुत करने के प्रयास में कुछ सुधार के बाद, चिट्ठा विश्व नए रुप में प्रस्तुत है, जिसमें चिट्ठाकार व चिट्ठा परिचय के स्तंभ जोड़े गए हैं। पद्मजा और नीरव का धन्यवाद करना चाहुँगा जिन्होने इस कार्य में योगदान दिया है। जनभागीदारी की अपेक्षा रखते हुए आपका भी सहयोग चाहता हूँ। अपनी राय से मुझे अवगत करावेंगे तो खुशी होगी। चिट्ठाकारों के परिचय के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से चिट्ठाकारों को लिख रहा हूँ, पर कई दफा ईमेल पता उपलब्ध न होने के कारण हो सकता है सभी को न लिख पाऊं, इस लेख को आमंत्रण मान कर आप मुझे चिट्ठा विश्व पर मौजूद विधि द्वारा संपर्क कर सकते हैं। यदि आप किसी हिन्दी चिट्ठे की समीक्षा करना चाहें तो उत्तम, कुछ और विषय पर सार गर्भित लेख लिखना चाहें तो संकोच न करें। चौपाल में चर्चा करना चाहें तो अक्षरग्राम तो है ही।
पुनश्चः [21 Aug 1007]: चिट्ठा विश्व माईजावासर्वर के ठप्प पड़ने से अब बंद है। इसका प्रस्तुत स्क्रीन ग्रैब बाद में जोड़ा गया है। मेरे पास साईट का कोई उपलब्ध चित्र नहीं था अतः ये एक वर्तमान में चलते पेज का है।
देवाशीषजी,
देखा-देखी हमने भी चिट्ठे बनाये हैं. फुरसतिया (http://www.fursatiya.blogspot.com) और ठेलुहा (http://www.theluwa.blogspot.com).
क्या उसे भी आपकी मोहल्ले चौपाल में जगह मिल सकती है?
स्वागत का शुक्रिया. हमने बहुत कोशिश की पर बात लिख नहीं पाया चौपाल पर सो अपने चिट्ठे में लिखना पडा. पढिये न फुरसतिया.