About the author
देबाशीषपुणे स्थित एक सॉफ्टवेयर सलाहकार देबाशीष चक्रवर्ती हिन्दी के शुरुवाती चिट्ठाकारों में से एक हैं। वे इंटरनेट पर Geocities के दिनों से सक्रिय रहे हैं, उन्होंने अक्टूबर 2002 में अपना अंग्रेज़ी ब्लॉग नल प्वाइंटर और नवंबर 2003 में हिन्दी चिट्ठा नुक्ताचीनी आरंभ किया। देबाशीष DMOZ पर संपादक रहे हैं। उन्होंने हिन्दी व भारतीय भाषाओं के ब्लॉग पर एक जालस्थल चिट्ठा विश्व भी शुरु किया था, यह हिन्दी व भाषाई ब्लॉग्स का सबसे पहला एग्रीगेटर था। उन्होंने वर्डप्रेस, इंडिक जूमला तथा आई जूमला जैसे अनेक अनुप्रयोगों के हिन्दीकरण में योगदान दिया है। 2005 में उन्होंने इस पत्रिका (जिसे पूर्व में निरंतर के नाम से जाना जाता था) का प्रकाशन अन्य साथी चिट्ठाकारों के साथ आरंभ किया। देबाशीष ने इंडीब्लॉगीज नामक वार्षिक ब्लॉग पुरुस्कारों की स्थापना भी की है। उन्हें बुनो कहानी तथा अनुगूंज जैसे सामुदायिक प्रयासों को शुरु करने का भी श्रेय जाता है। संप्रति ब्लॉग लेखन के अलावा हिन्दी पॉडकास्ट पॉडभारती पर सक्रीय हैं और यदाकदा अंग्रेज़ी व हिन्दी विकिपीडिया पर योगदान देते रहते हैं।
2 Responses
Leave a ReplyCancel reply
This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.
नुक्ताचीनी खोजें
पुराने चिट्ठे
सामयिकी पत्रिका से
- सावधान! आपके डेटा पर प्रशिक्षित हो रहे हैं AI मॉडलघटते विकल्पों के कारण, कंपनियाँ अनुमति की परवाह किए बिना एआई ट्रेनिंग हेतु डेटा का उपयोग करने के प्रलोभन का सामना करती रहेंगी भले ही इसमें कानूनी जोखिम हो।
- बोरीवली से दादर की एसी लोकल – भाग 2मुंबई की लोकल ट्रेन को मुंबई की लाइफलाइन कहा जाता है। पर इस लाइफ लाइन को अब आधुनिकीकरण की सख्त ज़रूरत है।
- बोरीवली से दादर की एसी लोकल – भाग 1मैंने कई बार मुंबई लोकल में सफ़र तो किया है, लेकिन रश आवर की भीड़ से निपटने की ट्रेनिंग मुझे कभी नहीं मिली।
- पॉडकास्ट परिक्रमा #14: भारत के बैकपैकर बरमूडा ट्रायंगल का रहस्यसाथ हीः अपनी आवाज़ में आत्मविश्वास जगाने के टिप्स
- मंगोलियाई खानाबदोशों के लिए, घुमक्कड़ी है एक पावन अधिकारमंगोल कहते हैं कि आज़ादी उनके खून में है। मंगोलिया का संविधान नागरिकों को कहीं भी रहने का अधिकार प्रदान करता है।
लिखने में कंजूसी की हद!
Woh to isliye Anup bhaiya, ki log kahein hein, “A picture is worth a thousand words”!