मटर विथ मेघा
इस साल की इंडीब्लॉगीज़ स्पर्धा के समापन पर जानेमाने अंग्रेज़ी चिट्ठाकार अमित वर्मा ने मुझे मज़ाक में लिखा था, “ये प्रतियोगिता एक बंगाली द्वारा आयोजित है, पिछली दफा इसे एक आधे बंगाली ने जीता (अमित की माताजी बंगाली हैं) और इस साल एक पूरे बंगाली ने। तो अगले साल क्या होने वाला है?”
आप भी ये कयास लगायें और मेघा द्वारा सिमी ग्रेवाल के शो की पैरोडी के रुप में लिया ग्रेट बाँग का मज़ेदार साक्षात्कार अवश्य पढ़ें।


देबाशीष जी, पिछले एक वर्ष से मै ग्रेट बाँग के ब्लॉग की नियमित पाठक( पाठिका?) हूँ, उनका “sense of humaour” और “sarcasm” कमाल का होता है…हालाँकि वहाँ कमेंट आज तक नही किया…लेकिन इन्डीब्लॉगीज़ की प्रतियोगिता मे उन्हे वोट जरूर किया था. आज भी ये साक्षात्कार उनके ब्लाॉग पर देखा फिर इन्डीब्लॉगीज़ पर पढा और आपकी नारद पर ये पोस्ट देखकर लगा कि शायद ये आपके ब्लॉग पर भी है.
पूरे से बढ़कर कोई बंगाली हो नहीं सकता , सो चौथाई बंगाली लोग उम्मीद करें ?
रचना: साइमलकासà¥à¤Ÿ की तरà¥à¤œ पर ये साकà¥à¤·à¤¾à¤¤à¥à¤•ार गà¥à¤°à¥‡à¤Ÿ बाà¤à¤—, मेघा और इंडीबà¥à¤²à¥‰à¤—ीज़ बà¥à¤²à¥‰à¤— पर à¤à¤• साथ पà¥à¤°à¤•ाशित हà¥à¤†à¥¤ आपको à¤à¥€ उनका लेखन पसंद है जानकर अचà¥à¤›à¤¾ लगा।
अफलातून जीः बिलà¥à¤•à¥à¤², कोई à¤à¥€ कयास सच हो सकता है!