स्पष्टिकरणः यह समूची पोस्ट अप्रेल फूल बनाने के लिये लिखी मजाकिया पोस्ट है, इसमें कही बातें सरासर गप्प हैं और केवल मजे लेने के लिये ही लिखी गई हैं।

पाठकों को याद होगा कि चिट्ठा चर्चा में मेरे लगाये कयास पर एनडीटीवी के अविनाश ने टिप्पणी की थी के ये केवल उनका व उनके सहयोगियों की निजी रुचि का मामला है। हमने यकीन भी कर लिया। फिर पत्रकारों की चिट्ठाकारी और व्यावसायिक चिट्ठाकारी जैसे सारे विषय भी सामने आ गये। पर आज अंतर्जाल पर चहलकदमी के दौरान अपने रेफरर लॉग से मुझे सहसा ही एक नया पता दिखा और कौतुहलवश देखने पर सारा माजरा साफ हो गया। अपनी बात साबित करने के लिये मैंने इस साईट का स्क्रीन ग्रैब भी संजो कर रखा है। यदि आप http://www.mohalla.ndtv.com पर जायें तो आपको पता चल जायेगा कि एनडीटीवी समूह की हिन्दी ब्लॉगिंग से नोट छापने के इरादों पर लगाये अंदाज़े कपोल क्लपना से सचाई में बदल चुके हैं। एनडीटीवी साइबर मोहल्ला नाम से यह जालस्थल एक हिन्दी ब्लॉग पोर्टल की शक्ल में बनाया जा रहा है, साईट अभी बीटा में ही है, शायद काम अब भी चल ही रहा है क्योंकि कुछ हिस्से अंग्रेज़ी में दिखते हैं। साथ ही हिन्दी हिज्जों की गलतियाँ भी आश्चर्यजनक है मसलन “आज के ताज़ा पोस्ट” ग्राफिक में, चिट्ठों को भी “चिट्टे” लिखा गया है। टॉप चिट्ठाकारों की सूची से भी दिखता है कि “नारद” की बजाय मुहल्ला का लाड़ला “हिन्दी ब्लॉग्स” ही होने वाला है और साथ ही ये भी कि अविनाश के मुहल्ले पर पचौरी और रवीश का पदार्पण मात्र संयोग नहीं था। साइट से उड़न तश्तरी जैसे वजनदार और रवि जैसे कामयाब चिट्ठाकारों के भी जुड़े होने का पता लगता है हैरत की बात ये है कि सबने ये बात छुपा कर रखी यहाँ तक कि आज सवेरे भी रवि भैया से फोन पर बात हुई पर उन्होंने परियोजना की भनक तक नहीं लगने दी। हॉलिवुड सेक्सी स्टार जैसे चिट्ठों को दी जा रही प्रमुखता से पता चलता है कि मुहल्ले पर ओढ़ा गंभीर चोला जल्द ही त्यजने जा रहे हैं। कमाल की बात ये है कि बड़ी कंपनियों के अंदर की खबर रखने वाले जीतू को भी इस बात की हवा नहीं लगी।

पुनश्चः लगता है ये साईट गलती से आनलाईन थी क्योंकि मेरे पोस्ट लिख कर प्रेषित करने तक ही यह साईट डाउन है। भला हो कि मैंने चित्र संभाल कर रखा था जो अब पोस्ट कर रहा हूँ। एक और हैरत की बात ये कि इन्होंने मुझसे बिना पूछे मेरे स्वादिष्ट पुस्तचिन्ह वाले चिट्ठे भी दिखाये है जिसका मैं समय आने पर पूरा प्रतिवाद करुंगा।

ndtv-cyber-mohalla