पॉडभारती का नया अंक जारी
लोकप्रिय हिन्दी पॉडकास्ट पॉडभारती ने अपना नया अंक जारी कर दिया है। इस बार के अंक से एक नये स्तंभ की भी शुरुआत हुई है जिसका नाम है “लीक से हटकर”।
पॉडभारती के ताज़ा अंक में आप सुन सकते हैं
- नये स्तंभ “लीक से हटकर” में जीटॉक के स्टेटस संदेशों के अभिनव प्रयोग के बारे में एक रपट
- दिल्ली के कैम्पस में चुनावी माहौल का सटीक चित्रांकन करती एक युवा फिल्म निर्माता नितिन के प्रयास “ब्लैक पैम्पलेट्स” की कथा और
- संगीतकार मदन मोहन की रचना प्रक्रिया के एक अनछुये पहलू की जानकारी, रेडियोवाणी के युनुस खान की ज़ुबानी।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीने से यह लोकप्रिय पॉडकास्ट सुस्त पड़ा हुआ था जिससे इसके चाहने वालों में मायूसी थी। उम्मीद है कि पॉडकास्ट का ताज़ा अंक न सिर्फ अपने श्रोताओं की यह मायूसी दूर करेगा बल्कि उन्हें नये सिरे से उर्जावान भी कर देगा।
ये पुण्य का काम किया। अब इंडीब्लागीस का भी कुछ काम देखें भाई! इनाम-उनाम बांटे जायें।
बढ़िया है, आज ही सेब पर आईट्यूंस के जरिए सुनता हूँ।