बनाओ अपना गूगल खोजी
गूगल कोआप गूगल खोज परिणामों में सुधार लाने के लिये सार्वजनिक योगदान पाने का एक मंच रहा है। इसकी ताज़ा पेशकश है कस्टमाईज़्ड सर्च इंजन यानी आपका अपना खोज तंत्र। यह है को कुछ कुछ रोल्यो या स्कूपगो जैसा पर चुंकि खोज परिणाम गूगल के ही होंगे खोज के प्रामाणिकता और विस्तार की कल्पना की जा सकती है।
हाथ आजमाईश के लिये मैंने हिन्दी चिट्ठों की खोज करने के लिये अपना इंजन बना डाला। चिट्ठा खोजी तंत्र फिलहाल नारद, चिट्ठा चर्चा, हिन्दी ब्लॉग्स डॉट कॉम, हिन्दी ब्लॉग्स डॉट आर्ग और तरकश में खोज करता है पर आप चाहें तो इस में शामिल हो कर और स्रोत जोड़ सकते हैं, और इसके लिये गूगल मार्कर का भी उपयोग कर सकते हैं। अपना इंजन बना कर आप अपने ब्लॉग पर लगा भी सकते हैं। इसकी रंगरूप को भी बदला जा सकता है हालांकि जब मैंने देखा तो यह हिन्दी शीर्षक, स्लोगन और कीवर्ड स्वीकार नहीं कर रहा था और उनका यूनीकोड सीधे दर्शा रहा था।
चिट्ठा खोजी को आज़मायें:
दादा, आपने अच्छी जानकारी दी, इसके लिये धन्यवाद।
किन्तु मुझे लगता है कि इस समय हिन्दी के लिये एक ऐसे यन्त्र की जरूरत है जो-
१) अनयूनिकोडित हिन्दी पृष्ठों को भी खोज सके, और
२) बिना किसी फांट डाउनलोड के उन पृष्ठों को दिखा सके। (यदि लगे हाथ यूनिकोडित भी कर दे तो सोने पे सुहागा)
आपने ज़बरदस्त जानकारी दी है – आपका धन्यवाद
मैं चाहता हूँ की कोई ऐसा खोजी यन्त्र हो की जिसमे चाहे तो फोनेटिक टाइप करते ही हिन्दी ट्रांस्लितेरेशन के द्वारा सर्च रिजल्ट दिखाए /
देवाशीष जी क्या ऐसा नहीं हो सकता है /