सप्ताह 02 के स्वादिष्ट पुस्तचिन्ह
- वेब 2.0 जनरेटर
मिनटों में अपनी वेब 2 साईट बनाईये।
टैग: [web2.0 web20generator वेब2] - ओपीएमएल आईकॉन
क्षमल फीड के बाद अब ओपीएमएल का भी मानक चिन्ह उपलब्ध।
टैग: [opmlicons opml icons ओपीएमएल] - टेरापैड
ढेरों सुविधाओं सहित वर्डप्रेस और ब्लॉगर से कथित बेहतर ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म।
टैग: [terapad blogware blogger wordpress] - बिट्स
तकनलाजी पर न्यूयॉर्क टाईम्स का नया ब्लॉग।
टैग: [nytimes technology bits ब्लॉग]
देबाशीष जी मैं यह पूछना चाहता हूँ कि जिस तरह आप के चिट्ठे पर मेरा नाम, मेल और वेबसाइट संबंधी सूचना सेव रहती है, क्या यह ब्लॉगर पर भी संभव है। यदि हाँ तो इसके लिए क्या तरीका प्रयोग होता है ?
एक खास बात ऊपर जो आपने वेब 2.0 जनरेटर’ का लिंक दिया है वो हिन्दी टेक्स्ट में भी एकदम बढ़िया काम करता है, जबकि अधिकतर इस तरह के जनरेटर नहीं करते।
अगर आप ब्लॉगर पर लॉग्डइन हैं तो वो आपसे पूछता ही है न! ब्लॉगर अनानिमस पोस्टिंग की सुविधा भी देता है इसलिये सभी विकल्प देता है कि आप वर्तमान लॉगिन से ही कमैंट करें, किसी और प्रयोक्ता खाते से या फिर अनानिमस रूप से।