अगर आप नाईजीरीया के कबिलाई राजाओं की संपत्ति में हिस्सेदारी प्रदान करने वाले स्पैम ईमेलों से उकता चुके हैं तो लीजिये स्पैमर इनमें कुछ रोचक बदलाव भी ला रहे हैं। मेरे जीमेल के स्पैम फिल्टर से बच निकले इस ईमेल को नोश फरमाईये जो आपको एक कद्दावार नेता की हत्या से लाभ कमाने का न्योता दे रहा है (अनुवाद मेरा):

मेरा नाम नाहिद खान है और मैं पाकिस्तान की दो बार प्रधानमंत्री रह चुकीं बेनज़ीर भुट्टो का निजी सचिव हूँ। मैं समझता हूं कि आपको पता होगा कि गये साल दिसंबर में हमारी चुनावी रैली के दौरान बेनज़ीर की दुखद हत्या हो गई। मैं आपको पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के मामले के बारे में नहीं लिख रहा बल्कि एक प्रस्ताव रखना चाहता हूँ जिससे मुझे और आपको फायदा होगा।अगर रुचि हो तो मुझे मेरे व्यक्तिगत ईमेल पते NahidatGvt@hotmail.com पर संपर्क करें। आपका जवाब पाते ही मैं आपको और विवरण दे सकुंगा।

बेसब्री से जवाब के इंतज़ार में,

नाहिद

और हमें लगता था कि इस हत्या से सारा लाभ मिस्टर टेन पर्सेंट ज़रदारी को ही हुआ है।

» यह पोस्ट भी पढ़ें: नाइजीरिया की आपा को खुली चिट्ठी