Hindi Bloggers Google Moduleआप जानते होंगे कि गूगल के परंपरागत गृहपृष्ठ को आप पर्सनलाईज़ यानी अपनी पसंद के मुताबिक ढाल सकते हैं। पहले तो खबरों की फीड, आज का शब्द जैसे मॉड्यूल ही उपलब्ध कराये गये थे पर अब आप गूगल की निर्देशिका से सेंकड़ों ऐसे मॉड्यूल्स में से अपना मनपसंद चुन सकते हैं और उसे अपने पर्सनलाईज़्ड पृष्ठ पर डाल सकते हैं। ये माड्यूल दरअसल केवल क्षमल फाइलें हैं जो विभिन्न श्रोतों से मसौदा लाकर दिखा सकती हैं, तो ज़ाहिर तौर पर आप एटम या आरएसएस फीड का भी प्रयोग कर सकते हैं।

हिन्दी चिट्ठाकारों की सूची ब्लॉगरोल की तईं दिखलाने का एक जुगाड़ मैंने पहले बनाया था जो शायद आप प्रयोग भी कर रहे हों, अब इसी का इस्तेमाल मैंने एक मॉड्यूल बनाने के लिये किया जिससे आप दिखाये गये चित्र के अनुसार अपने गूगल पर्सनलाईज़्ड पृष्ठ पर डाल सकते हैं। बस गूगल के खाते में लॉगिन करें और नीचे दिया बटन दबायें ये खुद ब खुद आपके पृष्ठ पर हाज़िर हो जायेगा, आप फिर इसे यथास्थान रख सकते हैं। है न काम का जुगाड़?

Add to Google