हिन्दी की जाल पर बढ़ती लोकप्रियता के साथ एक चीज़ जो लोगों को अक्सर ज़रूरत पढ़ती है वह है अंग्रेज़ी से हिन्दी का शब्दकोश, आनलाईन हो तो क्या कहने। जब बगल में न हो तो मैं स्वयं शब्दकोश डॉट कॉम का ही प्रयोग करता रहा हूँ। काफी समय पहले पंकज ने मुझे एक मुक्त लाईसेंस युक्त शब्दकोश दिया था। यह समूचा कोश सिर्फ एक टेक्सट फाईल में सिमटा थी। चुंकि फाईल काफी बड़ी थी, तकरीबन 3 एम.बी, तो अपने राम ने एक छोटा से वेब एप्लीकेशन लिखा था जो खोजे शब्द का अर्थ बता देता था। हाल में जब एजैक्स (जी नहीं एजैक्स के रहवासी समीर की बात नहीं कर रहा) पर कुछ हाथ आजमाने की खलल उठी तो इसी वेब एप्लीकेशन को बली का बकरा बना डाला और नामकरण कर दिया, शब्दनिधि।

और अब जब ये मेरे काम आ रहा है तो मैंने सोचा क्यों न इसका लोकार्पण भी कर दिया जाय, ताकी औरों का भी भला हो। तो मित्रों, शब्दनिधि अब जाल पर उपलब्ध है और आप इस का उपयोग कर बतायें कि यह आपको कैसा लगा। फिलहाल खोज की गति ज़रा लचर है, डेटासोर्स अब भी वही टेक्सट फाईल है, पर मैं कोशिश करूंगा कि यह डेटाबेस आधारित बन सके, शायद स्थान की कमी दिक्कत करे, माईजावासर्वर केवल ५ एम.बी. पसरने की ही जगह देता है। अगर यह गति बढ़ा सके तो फिर इस निधि को समृद्ध भी किया जा सकेगा आप सभी की मदद से।

Shabdnidhi

और हाँ, एजैक्स का नाम सुन कर उछल पड़े सुधि पाठकों के लिये जानकारी, मैंने शब्दनिधि में स्क्रिप्टाकुलस नामक एक मुफ्त जावास्क्रिप्ट लाईब्रेरी का प्रयोग किया है, इसकी खबर लगी थी लॉगअहेड से। हाल ही में पता चला कि इसका उपयोग वर्डप्रेस विजेट्स में भी हो रहा है। वर्डप्रेस विजेट्स की बात अगले एक पोस्ट में, जल्दी ही।