बेशर्म सरकार और नादान आईएसपीज़, शर्म शर्म!
लेकिन हमारे पास भी तोड़ है। बस इतना करें
- यह पता अपने ब्राउज़र पर टाईप करें
http://techbytes.co.in/experimental/bypass.php? url=http://
- ब्लॉगस्पॉट, टाईपपैड या जीओसीटीज़ के जालस्थल पा पता आखिर में जोड़ दें। उदाहरणतः
mysite.blogspot.com
पर जाने के लिये पता होगाhttp://techbytes.co.in/experimental/bypass.php? url=http://mysite.blogspot.com/
- आप तैयार हैं मनचाहा ब्लॉग पढ़ने के लिये। सरकार को ठेंगा!
[साभारः अतानू]
देबू दा!,
एक और जुगाड़ का पता चला है वो है
http://torpark.nfshost.com/
बस इसको डाउनलोड करो, स्टार्ट करो, बस काम हो जाएगा।
(मैने प्रयोग नही किया, क्योंकि मेरे यहाँ वैसे ही खुल रहे है)
क्या हम सारे जुगाड़ो को एक जगह अपने विकि में नही डाल सकते?
जीतू, ऐसी फेहरिस्त पहले से ही http://censorship.wikia.com/wiki/Bypassing_The_Ban पर उपलब्ध है।
धन्यवाद देबू दा!
आभार. पता नहीं और कितने दिनो तक चोर द्वार का प्रयोग करना पड़ेगा.
संजय: मेरे ख्याल से कूछ ही और दिनों की बात है। देश की सुरक्षा के मामले में सरकार को पूरा हक है कि वो जो स्थक चाहे बैन करे पर सरकारी बाबूओं ने ब्लैंकेट बैन लगाकर अपनी तकनीकि अज्ञानता के नमूना तो पेश किया ही आईटी का सूरमा कहलाने वाले हमारे देश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिट्टी पलीद भी की।