आलोक और पद्मजा के बाद अब मेरी बारी हिंदी चिठ्ठों की दुनिया में प्रवेश की। पर भारत पाक की बातचीत की तरह ज्यादा उम्मीदें न रखें। रफ्तार तो नल प्वाईंटर वाली ही रहेगी, बदलेगा तो बस अंदाज़े बयां।
घटते विकल्पों के कारण, कंपनियाँ अनुमति की परवाह किए बिना एआई ट्रेनिंग हेतु डेटा का उपयोग करने के प्रलोभन का सामना करती रहेंगी भले ही इसमें कानूनी जोखिम हो।