माईक्रोहू के राज में फ्लिकरसॉफ्ट का भविष्य
माईक्रोसॉफ्ट द्वारा याहू के अधिग्रहण के प्रयास से ब्लॉगमंडल में भारी हलचल तो है ही, चिट्ठाकार पर भी चर्चा जारी है। कुछ लोग खुश है, कुछ खफा, कुछ आशंकित। मुझे तो फ्लिकर और डिलिशियस की खास चिंता है। फ्लिकर पर लोगों ने अपना रोष ज़ाहिर किया, ज़ाहिर तौर पर कुछ अनोखे फोटो अपलोड कर। इस पूल को यहाँ देख सकते हैं। फ्लिकरसॉफ्ट कैसा दिखेगा इसका अनुमान लगाते हुये कुछ लोगों ने डिज़ाइन भी अपलोड किये और साफ लिख दिया कि वे तो इससे दूर ही रहेंगे। मेरी संवेदनायें साथ हैं।