कैमरा खरीदेंगे?
जी मेरा कैमरा! क्या करूं, बेचता नहीं पर अस्पताल के बिल चुकाने हैं। वाकई बढ़िया कैमरा है। यकीन न आये तो ये फोटो देखें जो आखिरी बार मैंने खींचा था।
जी मेरा कैमरा! क्या करूं, बेचता नहीं पर अस्पताल के बिल चुकाने हैं। वाकई बढ़िया कैमरा है। यकीन न आये तो ये फोटो देखें जो आखिरी बार मैंने खींचा था।
सबसे पहले तो साण्ड का ये फ़ोटू डाल कर मेरा दिन बनाने के लिये धन्यवाद!
फ़ोटू खींचने के बाद कैमरा सलामत रह गया ये सबसे बडा आश्चर्य है!
खींचने वाले के हाल पर शेर –
अब क्या कहें के दर्द किधर होता है
एक जगह हो तो कहें इधर होता है!
पोस्ट समझने के पहले थोड़ा सीरियस हो गया स्वामी जी का शेर पढ़ के।
पसन्द आया :-).
ऐसे फोटू शूट के ठेके लोगे दादा तो अस्पताल का बिल कैमरा बेच कर भी नहीं पूरा होगा!! 🙂
स्वामी जी का शेर बिल्कुल फिट है, हा हा!!!
दादा नीलामी वाली साइट खोलने की प्रैक्टिस कर रहे हो क्या, कुछ समय डोमेन बेच रहे थे अब कैमरा। 🙂
वैसे अगर वाकई बेचना चाहते हैं तो उसके बारे में कुछ लिखना भी तो था।
ये देसीटून्ज़ का मसाला आपने इदर को डाल दिया!
देसीटून्ज़ के लिए एक और आइडिया ने जन्म ले लिया – धन्यवाद.
बिल चुकाने के पैसे तो आापको इसी फोटो से मिल जाने चाहिये 🙂
अरे भई, ऐसे तो नाइजीरिआई कहते है, कैमरा ले लो , दूरबीन ले लो, कुछ भी ले लो, लेकिन पैसे दे दो, वापसी फ़्लाइट का किराया चाहिए। फोटो बहुत शानदार है, उम्मीद है इस फोटो को खींचने के बाद फोटोग्राफ़र का एडवेंचर फोटोग्राफी का भूत उतर गया होगा। लो एक शेर हम भी कह देते है :