hb.jpgआपका ध्यान एक समस्या की तरफ दिलाना आकर्षित करना चाहता हूँ।

http://www.hindiblogs.org की और इंगित करते हुये कई चिट्ठाकारों ने एक जावास्क्रिप्ट अपनी साईट पर रखी है जिससे एक चित्र दिखता है “हिन्दी ब्लॉग्स पर इस चिट्ठे की समीक्षा”। इंटरनेट जिंदाबाद का नारा लगाते हुये मैंने यह ईमेज माईजावासर्वर नामक एक मुफ्त के होस्ट पर रखी थी। हाल ही में उन्होंने ईमेज की हॉट लिंकिंग पर पाबंदी लगा दी है। सिर्फ पाबंदी लगाते तो ठीक था, पर होशियारों ने ऐसे किसी ईमेज की जगह जार्ज बुश का चित्र दिखाना शुरु कर दिया। अगर आप के ब्लॉग पर हिन्दी ब्लॉग्स का जावास्क्रिप्ट लगा है तो बुश साहब का चेहरा भी साईट पर दिख रहा होगा।

इस समस्या का तुरतफुरत इलाज करने के लिये बस जावास्क्रिप्ट में ईमेज का जालपता http://www.myjavaserver.com/~hindi/hindiblogs-linkback.gif से बदलकर http://www.hindiblogs.org/hindiblogs-linkback.gif कर दें और काम बन जायेगा।

असुविधा के लिये खेद है। अपन को गुस्सा माईजावासर्वर पर भी आ रहा है पर क्या करें दान की बछिया के दाँत नहीं गिने जाने चाहिये। हीहीहीही!

समस्या के बारे में बताने के लिये विपुल का शुक्रिया!