जब मेरा अंग्रेज़ी ब्लॉग जेरौलर पर हुआ करता था तब फीडबर्नर की मकबूलियत के बावजूद कभी आजमाया नहीं। अपनी चीज़ दूसरे के हाथ देने में डर तो लगता ही है। पर जब वर्डप्रेस पर ब्लॉग स्थानांतरित हुआ तो अपनी इस हिचक पर कोफ़्त हुआ। मेरा ब्लॉग कहीं भी रहे उसके फीड का पता भी क्या हर बार बदलना चाहिये?

वर्डप्रेस पर आने के बाद पता चला कि यह ब्लॉग की विभिन्न प्रारूपों में क्षमल फीड प्रकाशित करता है जैसे कि आरएसएस, एटम आदि। विकल्प होना अच्छी बात है पर प्रकाशक होने के नाते हम यह जानना चाहते हैं कि हमें कौन पढ़ता है और इतने विकल्प होने से फीड पाठकों की सही संख्या का अनुमान लगाना दुष्कर कार्य है।

Feedburnerफिर लगा कि यह तो किसी और न भी ज़रूर सोचा होगा, गूगल किया तो तुरंत ही हल मिल गया। यह हल है वर्डप्रेस का एक उम्दा प्लगइन। “फीडबर्नर प्लगइन” से आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग की तमाम फीड की राह एक ओर कर सकते हैं, यहाँ तक कि टिप्पणियों की फीड को भी। पाठक आपके ब्लॉग की चाहे जो भी फीड पढ़ता हो वह सभी फीडबर्नर की फीड ही होंगी, उन्हें इस बात की भनक भी न लगेगी। ज़ाहिर है कि प्लगइन के इस्तेमाल के लिये आपको अपने ब्लॉग का फीडबर्नर फीड बनाना होगा।

फीडबर्नर अपनी मौजूदा ब्लॉग फीड को संवारने का बढ़िया माध्यम है। करीब 2.5 लाख लोग इसका प्रकाशन करते हैं और करोड़ों पाठक पढ़ते हैं। चिट्ठाकार के लिये फायदे तो काफी हैं। आपको अपने पाठकों का सही अंदाज़ा लगता है, फीड का विश्लेषण कर सकते हैं और दर्शा भी सकते हैं। फीडबर्नर की अनेकों खासियतें हैं, जिन्हें वे फीचरेट्स पुकारते हैं, जैसे कि ईमेल से पाठक बना सकने की सुविधा जिससे फीडब्लिट्ज़ जैसी सुविधा के प्रयोग की ज़रूरत ख़त्म हो जायेगी। इसके अलावा बज़बूस्ट और हेडलाईन एनीमेटर की मदद से आप अपने ब्लॉग की सुर्खियाँ दूसरे जालस्थल पर दिखा सकते हैं, पिंग सेवा टेक्नोराती जैसी सेवाओं को नई प्रविष्टि की सूचना दे सकती है (हालांकि वर्डप्रेस खुद ही यह काम कर देता है), अपने फीड को पासवर्ड द्वारा सुरक्षित कर सकते हैं और इससे पैसे भी कमा सकते हैं।

नुक्ताचीनी पर यह शुभ कार्य कर दिया गया है (साईडबार में ऊपर देखें), फीड की सरदर्दी दूर करने का इससे बेहतर क्या उपाय!