स्पष्टिकरणः यह समूची पोस्ट अप्रेल फूल बनाने के लिये लिखी मजाकिया पोस्ट है, इसमें कही बातें सरासर गप्प हैं और केवल मजे लेने के लिये ही लिखी गई हैं।

इंटरनेट सर्विस प्रोवाईडर्स की मनमानी और औनेपौने दामों का आखिरकार जोरदार तोड़ आ ही गया है और वो भी गूगल के द्वारा। गूगल ने आज टीआईएसपी नामक घरेलू बेतार ब्रॉडबैंड सुविधा शुरु की है और वो भी बिल्कुल मुफ्त।Google TiSp Kit बस रजिस्टर करें और गूगल आपको टीआईएसपी का इंस्टालेशन किट जिसमें सेटअप गाईड, फाईबर आप्टिक केबल, बेतार रूटर और सीडी शामिल हैं, एक हफ्ते में भेज देगा। जब तक ये किट मिले आप इसके गूगल समूह में मेलजोल बढ़ा सकते हैं। जानकारों का मानना है कि कि ये निश्चित ही एक प्रलयंकारी परिवर्तक प्रणाली सिद्ध होगी। पानी से नुकसान बचाने के लिये इसे वेक्यूम सील भी किया गया है। फिलहाल ये सेवा अमरीका में ही उपलब्ध है पर ये अन्य देशों के लोगों के लिये पंजीकरण जारी है।