पुरानी ब्लॉगर मीट के ताज़ा चित्र
जी हाँ दिल्ली की ब्लॉगर मीट की सुनने के बाद होश आया कि दो ऐसी ब्लॉगर मीट तो सितंबर 2006 में पुणे में भी हो चुकी हैं जिनकी कहीं भी तस्वीरें नहीं प्रकाशित कि गईं। बहरहाल, ये ब्लॉगर मिलन की खबर बासी सही, चित्र सर्वथा अप्रकाशित हैं।
पहले चित्र में मैं हूं रमण कौल के साथ, रमण लंबे भारत भ्रमण पर अकेले ही निकल पड़े, पुणे में अपनी दीदी से मिलने आये थे। बढ़िया मुलाकात रही, ऐसे मितभाषी और प्रतिभाशाली व्यक्ति से मिल कर किसे अच्छा न लगेगा। दूसरा चित्र भी सितंबर 2006 का ही है जब सृजन शिल्पी किसी ट्रेनिंग के सिलसिले में पुणे आये थे। पर कमाल किया शशि सिंह ने जो खास हम दोनों से मिलने मुम्बई से आ पहुँचे पुणे। काफी बातें हुईं और एक दूसरे को जानने का मौका भी मिला।
यह भी ठीक रही. किसी बहाने से ही सही, कम से कम तस्वीरें छप तो गईं. बड़ा अच्छा रहा आप सबको देखना..
मेरा यह अनुरोध है कि जब भी ऐसा कोई आयोजन रखें तो थोड़ा पहले जानकारी दे दें ताकि अधिक लोग इनमें सम्मिलित हो सकें ।
घुघूती बासूती
बहुत सही दादा,
इसको केन्द्रीय चिट्ठाकार सभागार संकलन मे भी रख दो।
देर आयद दुरुस्त आयद। मैं भी इस मिलन के बारे में कई बार सोचने पर भी नहीं लिख पाया। वैसे मुझे और अतुल को हिन्दी चिट्ठाजगत के पहले चिट्ठाकार मिलन का भागी बनने का भी गौरव प्राप्त है। ताकि सनद रहे।
वाह इतने दिन बाद दिखाई फोटो! चलो अच्छा हुआ देर आये दुरुस्त आये!
बहुत खूब दादा देर आए दुरुस्त आए।
पुराने अलबम देखने का मज़ा ही कुछ और है।
अब चिट्ठाकार सम्मेलन हेतु एक अलग से समूह चिट्ठा बन चुका है तो इस तरह के पुराने मिलन की रपट तथा तस्वीर वहाँ पर भी संकलित की जा सकती हैं। वह एक यादगार धरोहर होगी।
पुणे में हुई उस दिलचस्प मुलाकात की याद ताज़ा कराने के लिए धन्यवाद!
बहुत अच्छा किया जो तस्वीरें सार्वजनिक की. धन्यवाद! कौल साहब का दर्शन पहली दफ़े हुआ.