जोक्स असाईड
By देबाशीष • Feb 2nd, 2006 • Category: ब्लॉगिस्मकल एक नटखट सी नन्ही पोस्ट लिखी और सोचा कि ज़रा मैट के असाईड का करिश्मा देखा जाये। असाईड वर्डप्रेस की के-टू थीम के साथ उपलब्ध है और इसके द्वारा संक्षिप्त से पोस्ट सरलता से दिखायें जा सकते हैं, ईनलाईन या फिर साईडबार पर, मिनी ब्लॉग की तरह। कितने पोस्ट दिखायें जायें, कौन सी श्रेणी वाले पोस्ट दिखें, सब कुछ कंफीगर किया जा सकता है। सब ठीक था जब तक कि फीड से जागरूक हुए पंकज की टिप्पणी नहीं आई, बोले मुझे यह पोस्ट दिखती क्यों नहीं? तफ्तीश की तो बात सही थी, पोस्ट साईडबार पर सही दिखती थी पर स्थाई कड़ी पर नदारद हो जाती थी।
अब वर्डप्रेस है तो हैक हैं और इस पहचानी समस्या का तोड़ भी इन हजरत ने निकाल रखा था। बस मलहम लगाया और मिला तुरंत आराम!
कल ही यह पता चला कि वर्डप्रेस के नये रीलीज़ २.० की कई सरदर्दियाँ एक नये रिलीज़ के द्वारा हटाई गईं हैं, दीगर बात है कि ईंटरनेट एकस्प्लोरर ६ पर टाईनी एमसीई का एडीटर म्हारे यहाँ अब भी न चले है।