वर्डप्रेस 2.5 के बारे में ब्लॉगमंडल में खासी चर्चा है। इसका बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है और इसके थीम प्लगिन में भारी तोड़फोड़ की आशंका है। खैर इस सारे घटनाक्रम से सिक्स अपार्ट बड़ा झल्लाया हुआ है, उल्लेखनीय है कि संस्थान ने मूवेबल टाईप प्रकल्प को गत दिसंबर में ही ओपन सोर्स घोषित कर वर्डप्रेस की राह पर चलने की योजना गढ़ी थी। पर हाल ही में संस्थान के अनिल दाश ने अपने ब्लॉग में वर्डप्रेस की खिल्ली उड़ाते हुये लोगों को वर्डप्रेस 2.5 की बजाय मुवेबल टाईप पर अपग्रेड करने की सलाह दे डाली। जवाब में मैट ने भी ट्विटर में हल्की चुटकी ले ली। कल का अनिल ‍- मैट ट्विटर संवाद कुछ यूं था

Six Apart vs WordPress