वर्डप्रेस 2.1 पर टैग पल्गइन के पंगे
अगर आप ने हाल ही में वर्डप्रेस 2.1 पर अपग्रेड किया है और आप अल्टीमेट टैग वारीयर या बनी टैग्स पल्गइन का प्रयोग करते हैं तो इस प्रविष्टि को अवश्य पढ़ें। नये वर्डप्रेस की फिलहाल इन दोनों पल्गइन से नहीं बन रही है और जैसे ही कोई आपके पोस्ट पर टिप्पणी करता है आपकी सारी टेग्स मिट जाती हैं। फिलहाल तुरत फुरत हल के रूप में आप UTW का यहाँ से और बनी टैग्स का यहाँ से हल प्राप्त कर सकते हैं। दुर्भाग्य से यह पता चलते चलते मेरी कुछ टैग्स तो स्वाहा हो गईं।
अब हम टिप्पणी करें या नहीं, डर लग रहा है कहीं आप के टैग्स न मिट जाएं। 🙂
चिंता की कौनो बात नहीं, इलाज काम कर रहा है 😉 अभी तक तो और टैग के उड़ने का पता नहीं चला 🙂